प्रियंका गांधी का PM पर हमला, गरीबों को हर बार भगवान भरोसे छोड़ते हैं मोदी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 15, 2020 - 02:40 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लॉकडाउन के दूसरे चरण के पहले दिन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए बुधवार को कहा कि वह गरीब को ध्यान में रखकर फैसले नहीं लेते जिससे हर बार गरीबों को ही गहरी चोट पहुंचती है।

 वाड्रा ने ट्वीट किया, आख़िर हर बार हर विपत्ति गरीबों और मजदूरों पर ही क्यों टूटती है। उनकी स्थिति को ध्यान में रखकर फैसले क्यों नहीं लिए जाते। उन्हें भगवान भरोसे क्यों छोड़ दिया जाता है। लॉकडाउन के दौरान रेलवे टिकटों की बुकिंग क्यों जारी थी। उनके लिए स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम क्यों नहीं किया गया।

उन्होंने कहा, उनके पैसे खत्म हो रहे हैं, स्टॉक का राशन खत्म हो रहा है, वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं-घर गाँव जाना चाहते हैं। इसकी व्यवस्था होनी चाहिए थी। अभी भी सही प्लानिंग के साथ इनकी मदद की व्यवस्था की जा सकती है। मजदूर इस देश की रीढ़ की हड्डी हैं। नरेंद्र मोदी जी भगवान के लिए इनकी मदद कीजिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News