दर्दनाक: कोरोना से इकलौते बेटे की हुई मौत, गम में कुछ ही घंटों के बाद माता पिता ने भी छोड़ी दुनिया

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2020 - 12:46 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में कोरोना का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 22,771 मामले आने के साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या 6,48,315 हो गई है जबकि 442 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 18,655 हो गई है। वहीं ओडिशा के गंजम जिला में दिल को झकझौर देने वाली खबर देखने को मिली जहां  कोरोना संक्रमित इकलौते बेटे की मौत के कुछ ही घंटों के बाद पति-पत्नी ने भी दुनिया छोड़ दी। 

PunjabKesari

जिले के कबिसरीनगर पुलिस सीमा के अंतर्गत नारायणपुरससन गांव के राजकिशोर सत्पथी और उनकी पत्नी सुलोचना सतपथी अपने 27 वर्षीय शिक्षक बेटे के भुवनेश्वर के एक अस्पताल में निधन हो जाने के बाद मृत पाए गए। दंपति के अविवाहित बेटे को गंजाम में क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। वह कुछ हफ्तों से कोरोना वायरस से संक्रमित था। युवक को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जिसके बाद उसे भुवनेश्वर के कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। कोरोना के लक्षण दिखने के बाद युवक का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें वह मंगलवार को पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद शुक्रवार सुबह अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई। इकलौते बेटे की मौत का सदमा भी नहीं कर पाने की वजह से कुछ ही घंटों के बाद पति-पत्नी की भी मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में गम का माहौल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News