होश उड़ाने वाले हैं कोरोना के ये आंकड़े, भारत में महज 5 दिन में डबल हुए मरीज

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 01:43 PM (IST)

नई दिल्ली: दुनिया में कोरोना वायरस से मचे कोहराम की चपेट में अब तक 926,047 लोग आ चुके हैं वही 46,304 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 192,932 लोग ठीक हुए हैं। वहीं अगर भारत की बात करें तो कोरोना संक्रमितों की संख्या जिस तेजी से बढ़ी है वह डराने वाली है।

PunjabKesari

दरअसल स्वास्थ्य मंत्रालय के आकंड़ों के मुताबिक, 29 मार्च को मरीजों की संख्या 1 हजार पार हुई थी और 2 अप्रैल को मरीजों की संख्या 2 हजार के बेहद करीब है। राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक मरीजों की संख्या 2 हजार के पार है। भारत में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया, जबकि 29 मार्च को संक्रमितों की संख्या हजार पार गई। यानी 1 से 1000 केस में 2 महीने लगे, लेकिन 1000 से 2000 केस पहुंचने में महज 5 दिन लगे हैं। 

PunjabKesari
 

देश में 24 घंटे में तेजी से बढ़े मामले, संक्रमितों की संख्या 1800 पार व 41 की मौत
आपको बतां दे कि दुनियाभर में कोरोना ने हजारों लोगों की जान ले ली है वहीं भारत में भी यह महामारी तेजी से फैलती जा रही है। भारत में इस खतरनाक वायरस के अब तक कुल लगभग 1975 मामले आ चुके हैं। कुल 51 विदेशी भी इस बीमारी से पीड़ित हैं। अब तक 50 ने कोरोना से जान गंवाई है। वहीं इस बीमारी से 144 लोग ठीक हो गए हैं। पिछले 3-4 दिनों से देश में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News