सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों वाला दिल्ली देश का दूसरा राज्य, थम नहीं रहा 'महासंकट'

punjabkesari.in Wednesday, Apr 15, 2020 - 01:28 PM (IST)

नई दिल्लीः दुनियाभर में हाहाकार मचाने वाले कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।  देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 1076 नये मामले दर्ज किये जाने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 11 हजार के पार हो गयी तथा इस दौरान इस संक्रमण के कारण 38 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 377 पर पहुंच गया है।


संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर दिल्ली 
 वहीं संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर दिल्ली है जहां पिछले 24 घंटाें में 51 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण अब तक कुल 1561 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं तथा इस दौरान दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हो गयी है। इसके बाद तमिलनाडु में सबसे अधिक 1204 लोग संक्रमित हैं तथा राज्य में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। 


2 करोड़ की आबादी में 1516 संक्रमित
दोनो महानगरों की आबादी के अनुसार यहां के बढ़ते हुए आंकड़ों पर नजर डालें तो दिल्ली में 2 करोड़ लोग हैं जिनमें से 1561 संक्रमित हैं। वहीं महाराष्ट्र की आबादी 12 करोड़ है, जिसमें से 2337 लोग संक्रमित हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या निजामुद्दीन मरकज का मामला सामने आने के बाद तेजी से बढ़ी है। 


71 फीसदी मरकज के लोग संक्रमित
दिल्ली में आंकड़ों पर नजर डालें तो दिल्ली में कोरोना के कुल मरीजों का 71 फीसद से अधिक आकड़ा मरकज से ही है। दिल्ली सरकार के अनुसार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा समय पर ठोस कदम उठाने के कारण दिल्ली में कोरोना का फैलाव नहीं हो पाया। सोमवार देर रात को कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे।


दिल्ली में 55 हॉटस्पॉट सील
इन नए 356 मामलों में से 325 मरकज के थे। सोमवार रात तक के आकड़ों में 1510 मरीजों में से 1071 मरीज मरकज से हैं जो कुल मरीज के आकड़ों का 71 फीसद है। वहीं विदेश से आए लोग या उनके संपर्क में आए लोगों की संख्या 377 है। जो कुल मरीज का 25 फीसद है। वहीं केवल 62 लोग ऐसे हैं जो दिल्ली में संक्रमित हुए हैं। जो केवल 4 फीसद है। दिल्ली सरकार इन लोगों की जांच कर रही है कि आखिर इन तक संक्रमण पहुंचा कैसे और कैसे आगे इस चेन को रोका जा सके। दिल्ली में अब तक 55 इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है जिससे की कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News