Lockdown 4.0 : आरोग्य सेतु ऐप को लेकर केंद्र का बड़ा फैसला, जारी की नई गाइडलाइंस

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 09:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क: लॉकडाउन के चौथे चरण के दिशानिर्देशों में केंद्र सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप से जुड़े नियम को सरल बना दिया है। सरकार ने इस ऐप को डाउनलोड करने की अनिवार्यता ( necessity) खत्म करके इसे वैकल्पिक (Alternative) कर दिया है, यानि कि अब कंपनियां चाहें तो वो इस ऐप को अपने कर्मचारियों को फोन में रखने की सलाह दे सकती है या नहीं भी। आरोग्य सेतु ऐप को कोरोना वायरस संक्रमण की निगरानी के लिए विकसित किया गया है।

PunjabKesari

गृह मंत्रालय के रविवार को जारी नए दिशानिर्देशों में सरकार ने ऐप के फायदों पर विशेष जोर दिया है। सरकार ने कहा कि यह ऐप कोरोना वायरस के संभावित जोखिम का पहले से पता लगाने में मदद करता है। यह व्यक्तियों और समाज के सुरक्षा कवच की तरह है।

PunjabKesari

नए दिशानिर्देशों के मुताबिक कि कार्यालयों और कार्यस्थलों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मालिक को सभी कर्मचारियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप को डलवाना सुनिश्चित करने के प्रयास करने चाहिए। जबकि इससे पहले 1 मई को जारी दिशानिर्देशों में सरकार ने सभी कर्मचारियों के लिए आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करना जरूरी बताया था और कहा ता कि यह सभी के फोन में होना चाहिए। रविवार को जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक केंद्र ने कहा कि अब जिला प्रशासन के पास यह अधिकार होगा कि वह किसी व्यक्ति को यह ऐप डालने के लिए परामर्श दे सकता है। साथ ही नियमित आधार पर उसके स्वास्थ्य की निगरानी रख सकता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News