लॉकडाउन 2.0: मोदी कैबिनेट की बैठक कल, सरकार जारी करेगी नई गाइडलाइन
punjabkesari.in Tuesday, Apr 14, 2020 - 03:06 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना संकट के बीच देश में चल रहा 21 दिन के लॉकडाउन की मियाद 14 अप्रैल को खत्म हो रही थी लेकिन संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 19 दिन के लिए और बढ़ा दिया है। अब लॉकडाउन 3 मई तक चलेगगा। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकेत दिए कि जिन इलाकों या राज्योंमें कोरोना हॉटस्पॉट नहीं बना है और इसका ज्यादा असर नहीं है वहां पर कुछ ढील मिल सकती है। वहीं लॉकडाउन के बढ़ाने के बाद अब केंद्र सरकार अब कुछ अहम फैसले ले सकती है जिसपर चर्चा के लिए बुधवार शाम 5.30 बजे मोदी कैबिनेट की बैठक होगी। माना जा रहा है कि पिछली बार की तरह इस बार भी कैबिनेट बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार बैठक में कुछ सेक्टर को छूट देने पर सहमति के साथ ही कोरोना से निपटने के मेगा प्लान पर चर्चा होगी। बता दें कि आज राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि सरकार कल एक नई गाइडलाइन जारी करेगी। माना जा रहा है कि इस गाइडलाइन में किन क्षेत्रों में छूट मिलेगी आदि के बारे में जानकारी हो सकती है। संबावना जताई जा रही है कि किसानों और उद्योग क्षेत्र में सरकार कुछ छूट दे सकती है ताकि अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट सके। बता दें कि 3 मई के लॉकडाउन के साथ ही ट्रेन, मेेट्रों और हवाई सफर सब पर रोक रहेगी।