स्कूल में स्टॉफ की कमी, ग्रामीणों ने उठाया यह कदम

punjabkesari.in Friday, May 19, 2017 - 12:27 AM (IST)

श्रीनगर : मध्य कश्मीर में बडग़ाम जिला के बीरवाह क्षेत्र के टकीबल गांव में गुरुवार को ग्रामीणों ने स्टॉफ की कथित कमी के खिलाफ प्रदर्शन के रुप में सरकारी मिडल स्कूल में ताला लगा दिया। ग्रामीणों ने स्कूल से चार शिक्षकों को अन्य स्कूलों में भेजने की शिकायत की जिसके कारण स्कूल में स्टॉफ की कमी है। उन्होंने कहा कि स्कूल में 150 छात्र हैं। उनको पढ़ाने के लिए पर्याप्त स्टॉफ नहीं है और ऐसे में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है।

गांववालों में इतना गुस्सा भर गया कि आज उन्होंने स्कूल में ताला जड़ दिया और कहा कि वे तब तक ताला नहीं खोलेंगे जब तक कि स्कूल में पर्याप्त स्टॉफ नहीं भेजा जाता।
मुख्य शिक्षा अधिकारी (सी.ई.ओ.) इंदरजीत शर्मा ने कहा कि वह व्यक्तिगत रुप से मामले को देखेंगे और समाधान करेंगे।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News