बिजली के तार गिरने से लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित, 2 महिलाएं घायल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 03:39 PM (IST)

मुंबई: मध्य रेलवे की लोकल ट्रेन सेवाएं बुधवार को विट्ठलवाड़ी और कल्याण स्टेशनों के बीच बिजली के तार टूटकर गिरने से तीन घंटे तक बाधित रहीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तार के चपेट में आने से दो महिलाएं मामूली रूप से घायल हो गई। उन्होंने बताया कि सुबह तकरीबन 8.28 बजे यह तकनीकी खराबी आयी, जिसके कारण सुबह की भीड़ के समय कई लोकल ट्रेनों में और विभिन्न स्टेशनों के प्लेटफार्मों पर हजारों यात्री फंसे रहे।

मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुनील उदासी ने कहा कि अप-लाइन पर विट्ठलवाड़ी और कल्याण स्टेशनों के बीच बिजली के ऊपरी तार टूट गए और तकनीकी टीम ने युद्धस्तर पर काम करके इसे ठीक कर दिया। उन्होंने कहा कि ट्रेन सेवाएं सुबह 11.45 बजे बहाल हो गई। असुविधा के लिए हमें खेद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News