पूरी दुनिया देख सकेगी राम मंदिर के भूमि पूजन का Live telecast

punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2020 - 09:50 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना संक्रमण के कारण अयोध्या में 5 अगस्त को भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम में सीमित मेहमानों को आमंत्रित किया गया है लेकिन इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के साक्षी देश-दुनिया के राम भक्त अपनी टेलीविजन स्क्रीन के माध्यम से बनेंगे। सरकार ने श्रीरामजन्मभूमि पर मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाने के लिए दूरदर्शन के जरिए लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की है।

PunjabKesari

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना के चलते श्रद्धालु अयोध्या मत आएं बल्कि अपने घरों में रहकर लाइव टेलीकास्ट का आनंद लें और दीपोत्सव मनाएं।

PunjabKesari

महामंत्री चंपत ने कहा कि भूमि पूजन के दिन देश-विदेश में बसे राम भक्त अपने घरों पर और संत-महात्मा मठ मंदिर में पूर्वाह्न 11:30 से मध्याह्न 12:30 बजे तक भजन-पूजन करें और टीवी पर भूमि पूजन का लाइव टेलीकास्ट देंखे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News