Girlfriend का Ex-Boyfriend पर फिर डोल गया दिल, लिव-इन पार्टनर ने अश्लील वीडियो डिलीट करने से किया मना तो...

punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 10:22 AM (IST)

नेशनल डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली के गांधी विहार इलाके में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक 32 वर्षीय यूपीएससी अभ्यर्थी की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। मृतक की लिव-इन पार्टनर ने अपने पूर्व प्रेमी और एक अन्य साथी के साथ मिलकर पहले गला घोंटकर उसकी हत्या की। फिर अपराध को छिपाने के लिए शव पर तेल, घी और शराब डालकर आग लगा दी और अंत में सिलेंडर ब्लास्ट करके इसे एसी फटने से हुआ हादसा दिखाने की कोशिश की। पुलिस ने इस तिहरे हत्याकांड के आरोप में लिव-इन पार्टनर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गांधी विहार में मिला था जला हुआ शव

मृतक की पहचान रामकेश मीणा के रूप में हुई जो गांधी विहार स्थित एक फ्लैट में रहकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पुलिस को 6 अक्टूबर को रामकेश के फ्लैट में एसी फटने से आग लगने की सूचना मिली थी। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया जिसके बाद घटनास्थल से बुरी तरह जला हुआ शव बरामद हुआ।

सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स से खुला राज

शुरुआत में इसे हादसा माना गया लेकिन पुलिस की सतर्कता से हत्या का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने इमारत के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें 5 और 6 अक्टूबर की दरमियानी रात चेहरे ढके हुए दो पुरुष अंदर जाते दिखे। इसके बाद रात करीब 2:57 बजे एक महिला उनमें से एक पुरुष के साथ बाहर निकलती दिखी। उनके जाने के तुरंत बाद इमारत में आग लग गई। जांच में पता चला कि आरोपी महिला हादसे के समय घटनास्थल के आसपास ही मौजूद थी जिसके बाद शक की सुई महिला की ओर घूमी।

 

यह भी पढ़ें: आधी रात बेटी के कमरे से आ रही थी अजीब आवाज़… अचानक मां ने उठकर देखा ऐसा मंजर कि मच गई चीख-पुकार

 

अश्लील वीडियो बने कत्ल की वजह

पुलिस ने मुरादाबाद में छापेमारी कर 18 अक्टूबर को फरार महिला को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि रामकेश मीणा ने उसके अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किए थे और उन्हें डिलीट करने से मना कर रहा था। इससे गुस्सा होकर महिला ने यह बात अपने पूर्व-प्रेमी को बताई जिसने मीणा को जान से मारने का फैसला किया।

वारदात का तरीका

तीनों आरोपियों ने मिलकर पहले मीणा का गला घोंटकर उसे मार डाला। फिर शव पर तेल, घी और शराब डालकर आग लगा दी। अंत में गैस सिलेंडर का वाल्व खोलकर विस्फोट कर दिया ताकि इसे हादसा दर्शाया जा सके। पुलिस ने आरोपियों के पास से मीणा की हार्ड डिस्क, लैपटॉप, ट्रॉली बैग और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News