PM मोदी ने AAP को बर्बाद करने के लिए चलाया 'ब्रह्मास्त्र', 15 लोगों की लिस्ट CBI-ED को भेजी

punjabkesari.in Saturday, Aug 21, 2021 - 04:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली पुलिस, सीबीआई और ईडी को 15 लोगों के नाम भेजे हैं तथा उनसे इन लोगों के खिलाफ ‘‘छापे मारने और फर्जी प्राथमिकियां दर्ज'' करने को कहा है। सिसोदिया ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि इस सूची में कई नाम आम आदमी पार्टी से जुड़े लोगों के हैं।

चुनाव से पहले बड़ी साजिश
भारतीय जनता पार्टी या केंद्र सरकार ने अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। सिसोदिया ने आरोप लगाया, ‘‘हमें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और दिल्ली पुलिस को 15 लोगों की सूची सौंपी है और अगले चुनावों से पहले उन्हें बर्बाद करने के लिए उनके खिलाफ छापे मारने तथा फर्जी प्राथमिकियां दर्ज करने को कहा है।''

राकेश अस्थाना PM मोदी का ‘ब्रह्मास्त्र'
उन्होंने दावा किया कि दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने यह काम करने का वादा किया है। उन्होंने कहा, ‘‘राकेश अस्थाना मोदी का ‘ब्रह्मास्त्र' है। उन्होंने वादा किया है कि जो भी हो, वह यह काम करवा देंगे।'' सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी सच्चाई और ईमानदारी की राजनीति करती है। उन्होंने कहा, ‘‘आप सीबीआई और ईडी को भेज सकते हैं, हम उनका स्वागत करेंगे।'' 

मेरे ऊपर भी हुई रेड, सीएम केजरीवाल के खिलाफ हुई साजिश
मनीष सिसोदिया ने कहा कि पहले भी मेरे ऊपर भी रेड हुई है। कृपा करके पीएम मोदी ये बताएं कि इन छापों में क्या निकला? AAP विधायकों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराए गए। सीएम केजरीवाल के खिलाफ साजिश रची गई। सीएम के यहां सीबीआई की रेड कराई गई, लेकिन कोर्ट में सब छूट गए। क्योंकि सब कुछ फर्जी था।  'आप' सरकार की शुंगलू कमेटी से जांच भी कराई गई थी, लेकिन क्या निकला, कुछ नहीं? आप पार्टी का ग्राफ दिल्ली के अलावा कुछ राज्यों में बढ़ा है। जिससे बीजेपी पार्टी हिल गई है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News