इस शहर में पिज्जा और ग्रॉसरी से भी पहले घर आएगी शराब, सिर्फ 10 मिनट में होगी डिलीवरी

punjabkesari.in Friday, Jun 03, 2022 - 09:04 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोलकाता के शराब प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है, अब उनको घर बैठे 10 मिनट में शराब मिलेगी। हैदराबाद स्थित एक स्टार्टअप ने कोलकाता शहर में सिर्फ 10 मिनट के अंदर शराब की डिलीवरी करने की सेवा शुरू की है। इनोवेंट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित ब्रांड बूजी (Booozie) ने एक बयान में यह सेवा शुरू करने की जानकारी देते हुए दावा किया कि वह 10 मिनट के अंदर शराब पहुंचाने की पेशकश करने वाला देश का पहला ऑनलाइन मंच है।

 

बयान के मुताबिक, इस त्वरित आपूर्ति सेवा (quick delivery service) के लिए बूजी को पश्चिम बंगाल राज्य आबकारी विभाग से मंजूरी मिल गई है। बूजी एक आपूर्ति एग्रीगेटर मंच है जो शराब की नजदीकी दुकानों से उत्पाद लेकर उपभोक्ता के पास पहुंचाता है।

 

कंपनी ने कहा कि इस त्वरित सेवा के लिए नवाचारी कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) का भी इस्तेमाल किया जाता है। बूजी के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेकानंद बलिजेपल्ली ने कहा कि प्रौद्योगिकी के उन्नत इस्तेमाल से शराब आपूर्ति और उपयोग से जुड़ी तमाम आशंकाओं को दूर करने की कोशिश की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News