Kedarnath धाम में मर्यादा की हदें पार! सरेआम लिपलॉक करते दिखा कपल, Video हुआ वायरल
punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 12:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क। देवभूमि उत्तराखंड में स्थित पवित्र केदारनाथ धाम इन दिनों एक ऐसे वीडियो को लेकर सुर्खियों में है जिसने लाखों श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत किया है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कपल को मंदिर परिसर के पास सार्वजनिक जगह पर खुलेआम किस करते देखा जा सकता है। यह घटना तब सामने आई है जब वहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन और धार्मिक यात्रा पर मौजूद थे।
श्रद्धालुओं में भारी रोष
इस वायरल वीडियो को देखकर लोग भड़क उठे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसे केदारनाथ जैसे पवित्र स्थल की बेइज्जती बताया है। उनका साफ कहना है कि ऐसे लोग जो सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम अश्लीलता फैलाते हैं उन्हें तीर्थ स्थानों पर आने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए। कई यूजर्स ने यह भी टिप्पणी की है कि इस तरह के अशोभनीय व्यवहार से धार्मिक स्थलों की गरिमा और वहां आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचती है।
केदारनाथ धाम के इस वायरल वीडियो में कपल अश्लील हरकत करते हुए नजर आ रहा है, इससे पहले भी एक पंजाबी गाने पर डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था !!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) May 20, 2025
केदारनाथ धाम जैसे पवित्र धार्मिक स्थल पर एक कपल का अश्लील हरकत करते हुए वीडियो सामने आया है !!#ViralVideo #Soshalmidia #kedarnathdham… pic.twitter.com/vMzqLE6guJ
सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया
विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग इस वीडियो को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने गुस्से में लिखा, "केदारनाथ कोई पिकनिक स्पॉट नहीं है ये हमारी आस्था का केंद्र है।" कुछ लोगों ने प्रशासन से इस मामले पर सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की है।
यूजर्स ने दी चेतावनी
कई यूजर्स ने इस घटना पर अपनी गहरी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कृत्यों का परिणाम प्रकृति के प्रकोप के रूप में सामने आ सकता है। एक यूजर ने कहा, "इसलिए तो आपदाएं आती हैं वहां पर।" एक अन्य यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "देश के धार्मिक स्थलों पर ऐसे गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।" वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि "यहां हर कण कण में केदारनाथ वास करते हैं इस घिनौने कृत्य की सजा आपदा के रूप में देखने को मिलेगी।"
यह घटना एक बार फिर धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं के आचरण और वहां की पवित्रता बनाए रखने के महत्व पर बहस छेड़ गई है।