योगासन के नाम पर बाबा ने पार की हदें, करवाता रहा महिलाओं से फूहड़ डांस

punjabkesari.in Tuesday, Jun 07, 2016 - 08:38 PM (IST)

ग्वालियर : योग शिविर में योगासन करवाने के नाम पर फूहड़ता का नया मामले सामने आया है। इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है। शिकायत में कहा गया कि योगासन करवाने के नाम पर एक योगाचार्य योग साधकों को फूहड़ता सिखा रहे हैं।

एक निजी चैनल पर जारी वीडियो में दिखाया गया है कि योगाचार्य खुद मंच पर गोविंदा के चर्चित गाने मैं तो रस्ते से जा रहा था, मैं को भेलपूरी खा रहा था, पर डांस कर रहे थे और योगसाधक भी इसी गाने पर डांस कर रहे थे। गाने के माध्यम से योगासन करवाने के नाम पर फिल्मी गानों पर फूहड़ डांस करवाया गया।

दरअसल यह शिविर ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी में योग गुरु परम आलय चला रहे हैं। ये शिविर 10 दिन का है। बताते हैं कि योग गुरु ने कपड़े उतरवाकर युवाओं और महिलाओं से डांस और इसके बाद सूर्य की उपासना करवाई। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News