Video: भगवान से चिल्ला चिल्ला कर मदद की गुहार मांगती रही 8 साल की मासूम बच्ची, चीखती हुई लिफ्ट में 20 मिनट तक....
punjabkesari.in Thursday, Oct 05, 2023 - 07:38 AM (IST)

नेशनल डेस्क: नोएडा की लिफ्ट में कभी कुत्तों को लेकर तो कभी बच्चों के फंसने के कई मामले सामने आए वहीं अब यूपी की राजधानी लखनऊ से रूह कंपा देने वाला वीडियो सामने आया जिसमें एक मासूम बच्ची करीब 20 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही। चिल्ला चिल्ला कर मदद की गुहार मांगते हुए बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना लखनऊ के थाना गुडंबा के जनेश्वर अपार्टमेंट की है जहां 11फ्लोर पर बी 1105 फ्लैट नंबर में आशीष अवस्थी के परिवार की 8 साल की बेटी बुधवार को हर रोज की तरह स्कूल से वापस घर आ रही थी कि अपने फ्लोर पर जाने के लिए जैसे ही लिफ्ट में चढ़ी कुछ सेकेंड बाद लिफ्ट बंद हो गई और बीच में अटक गई, जिसके बाद बच्ची करीब आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसी रही और इस दौरान उसका बावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया जिसमें वह बुरी तरह से घबराई हुई है. वह लिफ्ट से बाहर निकलने की कोशिश कर रही है, लेकिन लिफ्ट का दरवाजा खुल नहीं रहा है और भगवान से बचाने की गुजारिश करती है।
लखनऊ के जनेश्वर एनक्लेव अपार्टमेंट में 20 मिनट फंसी रही मासूम बच्ची। चिल्ला चिल्ला कर मदद की गुहार मांगते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। pic.twitter.com/ka7QTdu6yh
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) October 4, 2023
करीब 20 मिनट के बाद लिफ्ट जब चलनी शुरू होती तो अपार्टमेंट के बेसमेंट में पहुंचती है तब कहीं जाकर उसका रेस्क्यू किया जाता है। अपार्टमेंट में रहने वाले अजय सिंह के मुताबिक, 5 मिनट में कई बार लाइट चली गई थी. इसके कारण लिफ्ट अटक गई और बच्ची उसमें फंस गई।