कश्मीर में हड़ताल के बाद जनजीवन सामान्य

punjabkesari.in Wednesday, May 02, 2018 - 07:19 PM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर में अलगाववादियों की ओर से आहूत हड़ताल के बाद बुधवार को आम जनजीवन सामान्य हो गया। श्रीनगर में दुकानें और सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले रहे। इसके अलावा यातायात भी सामान्य रहा। सिविल लाइंस और श्रीनगर के नए इलाकों में व्यस्त मार्गों पर लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का भी सामना करना पड़ा। कश्मीर घाटी में सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी कामकाज सामान्य रहा। सिविल लाइंस के प्रमुख व्यापार केन्द्रों के अलावा श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक, हरी सिंह हाई स्ट्रीट, गनीखान, रेजीडेंसी रोड, मौलाना आजाद रोड, माहराज बाजार, बटमालू, इकबाल पार्क, डलगेटए रीगल चौक और बादशाह चौक में भी सभी व्यापारिक गतिविधियां सामान्य रहीं। इसी प्रकार उत्तर कश्मीर के बारामूला, सोपोर, बांडीपुरा, और कुपवाडा में भी जनजीवन सामान्य रहा। 


उधर, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, कुलगाम और शोपियां में भी जीवन पुन: पटरी पर लौट आया है। हालांकि, पुलवामा के कुछ हिस्सों में हड़ताल रही। मध्य कश्मीर के बडगाम और गंदरबल में भी जनजीवन सामान्य रहा। बता दें कि सैयद अली शाह गिलानी, मीरवायज उमर फारुक और यासीन मलिक के संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जे.आर.एल.) ने पुलवामा के द्रबगाम में मुठभेड़ के दौरान मारे गए हिजबुल कमांडर समीर टाइगर समेत दो आतंकियों और झड़पों में नागरिक की मौत के मंगलवार को हड़ताल का आह्वान किया था। इस बीच श्रीनगर में पुराने इलाके तथा शहर-ए-खास में गत रात लागू प्रतिबंधों को हटा लिया गया।

रेल सेवा बहाल
इस बीच सुरक्षा कारणों से स्थगित रेल सेवा को तीन दिनों के बाद आज बहाल कर दिया गया है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कश्मीर में एक दिन के बाद रेल सेवा बहाल कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News