अलगाववादियों की हड़ताल, जनजीवन प्रभावित

punjabkesari.in Monday, Oct 08, 2018 - 07:11 PM (IST)

 श्रीनगर: अलगाववादियों द्वारा शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के खिलाफ बुलाई गई हड़ताल से आम जनजीवन प्रभावित हुआ। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों ने कुछ क्षेत्रों में प्रतिबंध लगाए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में ज्यादातर दुकानें, पेट्रोल पंप और अन्य कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहे। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक यातायात सडक़ों से नदारद रहा जबकि निजी कारेंए कैब और ऑटो-रिक्शा शहर के कई इलाकों में चल रहे थे। 


अधिकारी ने बताया कि घाटी के अन्य जिलों से भी बंद की खबरें आई हैं। अधिकारी ने बताया कि लाल चौक तक जाने वाली मार्च को रोकने के लिए अधिकारियों ने शहर के सात पुलिस स्टेशन क्षेत्रों में सीआरपीसी की धारा 144 लगाई है। उन्होंने कहा कि यह प्रतिबंध नौहट्टा, खान.ार, रैनावाड़ी, सफाकदल और महराजगंज में लगाई गई है। वहीं मैसुमा और करालखुद क्षेत्र में भी आंशिक प्रतिबंध लगाए गए हैं। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News