पुलवामा में हड़ताल से दूसरे दिन भी जनजीवन प्रभावित

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 11:50 AM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादियों के मारे जाने से यहां आज लगातार दूसरे दिन जनजीवन प्रभावित रहा। इस मुठभेड़ में सेना का एक सिपाही और जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया था। अलगावादी संगठनों द्वारा हड़ताल का आहवान न किये जाने के बावजूद आज यहां दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे और त्राल व आसपास के क्षेत्रों में सडक़ों से वाहन नदारद रहे। कुछ मार्गों पर हालांकि निजी वाहन की आवाजाही अवश्य देखी गयी।  सरकारी कार्यालयों, बैंकों और अन्य संस्थानों में कामकाज प्रभावित रहा। पुलवामा के शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहे। पुलवामा के बाकी के हिस्सों में जनजीवन सामान्य रहा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News