कश्मीर के पुलवामा में जनजीवन प्रभावित

punjabkesari.in Friday, Mar 16, 2018 - 03:08 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र खानमोह में आज तडक़े सुरक्षा बलों के मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराने की घटना के बाद दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में जनजीवन प्रभावित रहा। त्राल शहर और आस-पास के इलाकों में दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठानें बंद हैं और सडक़ों पर वाहनों की आवाजाही नगण्य रही। सरकारी कार्यालयों और बैंकों में भी काम काज प्रभावित रहा। अधिकांश शैक्षणिक संस्थाने बंद हैं क्योंकि खानमोह में मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों में एक रसीक नबी भट त्राल का रहनेवाला था। इसी तरह श्रीनगर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवंतीपोरा में कारोबार और अन्य गतिविधियां बाधित रहीं।

 

अवंतीपोरा में भी सरकारी कार्यालयों और बैंकों के अलावा शैक्षणिक संस्थानों में काम काज प्रभावित है क्यों मुठभेड़ में मारा गया दूसरा आतंकवादी शबीर डार यहीं का रहने वाला था। पम्पोर और अवंतीपारो में कानून और व्यवस्था की समस्या के मद्देनजर एहतियातन राजमार्ग पर अतिरिक्त सुरक्षा बल और राज्य पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है। दक्षिण कश्मीर के अन्य भागों में हालात सामान्य हैं। हालांकि सुरक्षा कारणों से दक्षिण कश्मीर में रेल सेवा भी आज स्थगित कर दिया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News