उपराज्यपाल ने केजरीवाल की मांग को ठुकराया

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2017 - 10:45 PM (IST)

नई दिल्ली: उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मतपत्र के जरिए मतदान के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रस्ताव को खारिज कर दिया जिसके साथ 22 अप्रैल को राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले नगर निगम चुनाव में ईवीएम का ही इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समय की कमी के कारण मतदान का माध्यम बदलना संभव नहीं है।  

 

उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार से कहा कि ईवीएम का इस्तेमाल रोकने के लिए नियमों में संशोधन करना होगा और चुनाव में करीब एक महीने का समय बचा होने के कारण बदलाव करना संभव नहीं है। पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद केजरीवाल ने कल आरोप लगाया था कि इसकी वजह ईवीएम मंे छेड़छाड़ हो सकती है और साथ ही उन्होंने 22 अप्रैल को होने वाले दिल्ली नगर निगम के चुनाव मतपत्र के जरिए कराने की मांग की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News