उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पोते की आत्महत्या, जेब में मिला सुसाइड नोट, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 06:04 AM (IST)
नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पोते आरव सिन्हा ने कानपुर स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह खबर सामने आते ही प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक आरव सिन्हा (उम्र लगभग 18 वर्ष) कानपुर के किडवई नगर क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहता था। वह स्टेट लेवल का स्विमर (तैराक) था और पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बेहतरीन प्रदर्शन करता था।
इस नोट के बाद जब परिवार ने आरव का मोबाइल फोन चेक किया, तो नोटपैड ऐप में एक लंबा अंग्रेजी संदेश मिला। उसमें आरव ने लिखा था कि वह लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान था। उसे सपनों में कुछ लोग दिखाई देते थे, जो उसे परिवार को नुकसान पहुंचाने या खुद को खत्म करने के लिए उकसाते थे।
घर पर अकेला था आरव, बहन ने खोला दरवाजा
घटना के वक्त आरव घर में अकेला था। उसके माता-पिता छठ पूजा के लिए बिहार के भागलपुर गए हुए थे, जबकि उसकी बहन यूनिवर्सिटी गई हुई थी। जब बहन शाम को घर लौटी, तो मुख्य दरवाजा अंदर से बंद मिला। उसने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाया, तो देखा कि आरव फंदे से लटका हुआ था।
सूचना मिलते ही कोहना थाना प्रभारी विनय तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि मोबाइल, सुसाइड नोट और कमरे से मिले साक्ष्यों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
पुलिस और फोरेंसिक टीमें जांच में जुटीं
कोहना थाना प्रभारी ने बताया, “प्राथमिक जांच में आत्महत्या की पुष्टि हुई है। मोबाइल से मिला नोट बेहद अहम है। इसे साइबर फोरेंसिक टीम जांच रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि किसी ने आरव पर मानसिक दबाव डाला था या नहीं।” फिलहाल परिवार से पूछताछ की जा रही है और आरव के दोस्तों व सोशल मीडिया एक्टिविटी की भी जांच की जा रही है। पुलिस किसी भी एंगल को नज़रअंदाज़ नहीं कर रही है।
होनहार था आरव, स्टेट लेवल तैराक
परिजनों के अनुसार, आरव कानपुर स्विमिंग एसोसिएशन से जुड़ा हुआ था और कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुका था। वह भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर तैराकी में भारत का प्रतिनिधित्व करने का सपना देख रहा था। पड़ोसियों के मुताबिक, आरव शांत स्वभाव का और पढ़ाई में अच्छा था। हालांकि पिछले कुछ महीनों से वह कम बातचीत करता था और अक्सर अपने कमरे में अकेला रहता था।
परिवार में मातम और जांच जारी
आरव की आत्महत्या की खबर के बाद परिवार में मातम छा गया है। मनोज सिन्हा के करीबी सूत्रों के मुताबिक, सिन्हा परिवार पूरी तरह सदमे में है और वे जल्द ही कानपुर पहुंच सकते हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल फोरेंसिक जांच के बाद ही मामले की सच्चाई साफ हो पाएगी।
