LG ने लोगों को कैंसर की स्क्रीनिंग में मदद करने के लिए इंडियन कैंसर सोसायटी के साथ किया गठबंधन

punjabkesari.in Friday, Feb 04, 2022 - 04:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लोगों के लिए जीवन को बेहतर बनाने की अपनी ब्रांड की अवधारणा के साथ एलजी ने इस विश्व कैंसर दिवस पर लोगों को कैंसर के खिलाफ उनकी लड़ाई में सहयोग करने के लिए इंडियन कैंसर सोसायटी के साथ गठबंधन किया है। एलजी का यह सीएसआर अभियान उन लोगों तक मदद पहुंचाएगा, जिनमें कैंसर स्क्रीनिंग का खर्च उठाने की क्षमता नहीं। इस अभियान का उद्देश्य दिल्ली-एनसीआर में 10 स्क्रीनिंग शिविरों का आयोजन कर लगभग 1,100 लोगों की स्क्रीनिंग करना है।

इस अभियान के तहत, एलजी 25,00,000 रु. का अनुदान देगा, जिसका उपयोग स्क्रीनिंग के शिविर लगाने और जागरुकता बढ़ाने के लिए किया जाएगा।

इस अभियान के बारे में यंग लाक किम, एमडी- एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने कहा, ‘‘एलजी में हम सदैव जीवन को बेहतर बनाने के तरीके तलाशते हैं और हम जरूरतमंद लोगों तक अपनी मदद पहुंचाते रहेंगे। हमें खुशी है कि समुदायों को बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने में मदद करने के लिए इंडियन कैंसर सोसायटी हमारे साथ है। इससे हमें अपने सामाजिक अभियान जारी रखने और उपयोगी तरीके से अपना योगदान देने में मदद मिलेगी।’’

रेणुका प्रसाद, माननीय सचिव, इंडियन कैंसर सोसायटी, दिल्ली ब्रांच ने कहा, ‘‘हम एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के योगदान के लिए उनके आभारी हैं। इस तरह के अभियान न केवल हमें जरूरतमंद समुदायों के साथ संलग्न होने में मदद करते हैं, बल्कि हम कैंसर की जागरुकता बढ़ाकर उससे जुड़ी भ्रांतियां एवं कलंक को भी दूर कर पाते हैं। हम लोगों को समय पर स्क्रीनिंग कराने का महत्व समझा पाते हैं, ताकि वो अपने स्वास्थ्य की रक्षा कर सकें।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News