'कौन हैं LG' केजरीवाल की टिप्पणी पर दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिया जवाब-  संविधान में देखें, पता चल जाएगा'

punjabkesari.in Friday, Jan 20, 2023 - 11:02 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने को लेकर सरकार और एलजी आमने सामने हैं। इस बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ‘‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना’’ मुहावरे का इस्तेमाल करते हुए उपराज्यपाल के अधिकार पर सवाल उठाते हुए कहा था कि ‘‘वह (सक्सेना) मेरे प्रधानाध्यापक’’ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि एलजी कौन है? इसी सवाल पर दिल्ली के उपराज्यपाल (LG)  ने पत्र लिखकर जवाब दिया है।

 दिल्ली के दो संवैधानिक पदाधिकारियों से जुड़े विवाद में उपराज्यपाल (एलजी) वी के सक्सेना ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर उन पर ‘‘भ्रामक, अपमाजनक टिप्पणी’’ करने तथा ‘निचले स्तर की बयानबाजी’ पर उतरने का आरोप लगाया।

बता दें कि हाल ही में  इस मुद्दे पर केजरीवाल ने आज दिल्ली विधानसभा में एलजी वीके सक्सेना को लेकर कई बातें कहीं। केजरीवाल ने कहा कि उपराज्यपाल कौन हैं? एलजी कहां से आ गया?  इस पर दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) ने कड़ा एतराज जताते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है।  LG ने कहा- कौन है एलजी, कहां से आया एलजी, इसका जवाब आपको संविधान देखने से मिल जाता।

LG ने कहा, मैंने आपको मिलने के लिए बुलाया लेकिन आपने मना कर दिया
LG ने पत्र में लिखा कि16 जनवरी को मुख्यमंत्री विधानसभा छोड़ राज निवास के बाहर मुझसे मिलने के लिए प्रोटेस्ट करने पहुंच गए थे। यह मुझे मीडिया से पता चला। मैंने आपको और उपमुख्यमंत्री को मिलने के लिए बुलाया था और मुझे आपको लंच कराने में खुशी होती, लेकिन आप मुझसे नहीं मिले और आपकी तरफ से कहा गया कि सभी विधायकों के साथ मिलेंगे। आप भी इस बात को मानेंगे कि इतने शॉर्ट नोटिस पर 70-80 लोगों से एक साथ मिलना संभव नहीं था और इससे कोई मसला भी हल नहीं होता। दुर्भाग्यवश आप पॉलिटिकल पोस्चरिंग करते रहे और आप ने यह कहा कि एलजी ने हमसे मिलने से मना कर दिया।

दिल्ली सरकार के स्कूलों में अटेंडेंस कम हो रही है
वहीं एलजी ने सीएम केजरीवाल के शिक्षा के दावों पर कहा कि दिल्ली के स्कूलों में बच्चों की संख्या गिरी है जो कि चिंताजनक है। 2013-2014 सत्र में जहां 16.1 लाख बच्चे पंजीकृत हुए थे वहीं, 2019-20 सत्र में 15.1 लाख बच्चे पंजीकृत हुए हैं। दिल्ली की जनसंख्या लगातार बढ़ रही है और छात्रों की संख्या का गिरना निराशाजनक है।

 मैंने शिक्षकों को फिनलैंड भेजने का प्रस्ताव खारिज नहीं किया
 इतना ही नहीं इसके आगे LG ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में अटेंडेंस कम हो रही है और छात्रों का एनरोलमेंट भी कम हुआ है। मैंने आपको मीटिंग में कहा भी था कि पिछले 8 साल में दिल्ली में एक भी नया स्कूल नहीं बना है, जबकि डीडीए ने शिक्षा विभाग को 13 प्लॉट अलॉट किए हैं। मैंने शिक्षकों को फिनलैंड भेजने का प्रस्ताव खारिज नहीं किया, कॉस्ट बेनिफिट एनालिसिस के लिए कहा है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News