'ईवीएम को आराम करने दो, अगले चुनावों में फिर गाली खाएगी', चुनाव नतीजों पर बोले CEC राजीव कुमार

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 07:59 AM (IST)

नेशनल डेस्कः लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। इस चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को बहुमत मिला है। लोकसभा चुनाव में एनडीए को 293 सीटें मिली हैं। इसमें बीजेपी अकेले दम पर 240 सीटें जीतने में कामयाब रही है। लेकिन यह बहुमत से दूर है। वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में INDI गठबंधन का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। INDI गठबंधन को 234 सीटों पर जीत हासिल हुई है। चुनावों के नतीजे जारी होने से पहले तक तमाम विपक्षी नेताओं ने ईवीएम में गड़बड़ी की शंका जताई थी।


विपक्षी नेताओं ने चुनाव आयोग को इसे लेकर शिकायत भी दर्ज कराई थी। पिछले कुछ चुनावों में विपक्ष ईवीएम पर सवाल उठाते आ रहा है। हालांकि चुनाव आयोग कई बार साफ कर चुका है कि ईवीएम से छेड़छाड़ संभव नहीं है। लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव के जैसे नतीजे आए हैं, उसके बाद विपक्ष मे ईवीएम पर सवाल नहीं खड़े किए। ऐसा कई सालों बाद हुआ है, जब ईवीएम बेदाग रही है। इसे लेकर मुख्य चुनाव आयोग ने भी तंज कसा है।

ईवीएम को आराम करने दो
सीईसी राजीव कुमार ने ईवीएम को लेकर कहा, ईवीएम के नतीजे सबके सामने हैं। उसे बेचारी को क्यों पीटना है। उससे दूर रहते हैं। थोड़े दिन उसको आराम करने देते हैं। ईवीएम को अगले इलेक्शन तक आराम करने देते हैं। फिर वो बाहर आएगी, फिर उसकी बैटरी बदलेंगे, फिर उसके पेपर बदलेंगे। फिर वो गाली खाएगी, फिर वो अपना रिजल्ट अच्छे से दिखाएगी। पिछले 20-22 चुनावों से ऐसे ही रिजल्ट दिखा रही है, सरकार एक जगह से दूसरे जगह बदलती चली जाती है।' मुख्य चुनाव आयुक्त ने आगे कहा, 'शायद ईवीएम का जन्म ऐसे मूहर्त में हुआ था कि उसे गाली ही खानी है। लेकिन वो बहुत भरोसेमंद है, वह हर प्रकार से तटस्त हो चुकी है और अपना काम करती है।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News