79,999 रुपये की कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुआ LXS 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर

punjabkesari.in Saturday, Feb 10, 2024 - 05:58 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Lectrix EV ने भारत में अपने LXS 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 79,999 रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। लॉन्च करने से पहले इसकी गुणवत्ता और विश्वसनीयता प्रदर्शित करने के लिए लगभग 1.25 लाख किमी का परीक्षण किया गया है। इसलिए कंपनी का दावा है कि लेक्ट्रिक्स LXS 2.0 लंबी दूरी की यात्रा के लिए एक आदर्श वाहन है।

PunjabKesari
Lectrix का मानना है कि नया LXS 2.0 ग्राहक की तीन महत्वपूर्ण जरूरतों - रेंज, क्वालिटी और प्राइस को पूरा करता है। Lectrix LXS 2.0 के लिए प्री-बुकिंग अब मार्च 2024 में शुरू होने वाली डिलीवरी के साथ खुल गई है।


पावरट्रेन

PunjabKesari
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.3 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो फुल चार्ज पर 98 किमी तक का सफर तय कर सकता है।


बता दें कि ईवी में आपको 25 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस, 90/110 फ्रंट और 110/90 रियर 10-इंच टायर, फॉलो-मी हेडलैंप फंक्शन मिलते हैं। इसके अलावा कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ 3 साल/30,000 किमी की वारंटी दे रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News