भैंस पर वोट देने पहुंचे नेता जी, Viral VIDEO देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी!

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 12:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकतंत्र के महापर्व के दौरान वैशाली जिले के भगवानपुर निवासी केदार प्रसाद यादव अपने अनोखे अंदाज़ के कारण एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। अपनी परंपरागत पहचान और निराले कारनामों के लिए जाने जाने वाले केदार यादव इस बार मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए अपनी पसंदीदा 'देसी सवारी' भैंस पर सवार होकर निकले। उनका यह अनोखा काफिला लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा।

 गाड़ी-घोड़ा बंद, तो 'भैंस जिंदाबाद'

लालू प्रसाद यादव के करीबी नेता माने जाने वाले केदार यादव ने इस अनोखी सवारी की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि चुनाव के चलते सभी गाड़ी-घोड़ा (निजी वाहन) बंद हैं और उनका मतदान केंद्र करीब 2 किलोमीटर दूर स्थित एक स्कूल में है। किसी अन्य वाहन का इंतज़ार करने के बजाय, उन्होंने अपनी भैंस को ही चुना। लाठी हाथ में लिए और भैंस की पीठ पर सवार केदार यादव ने कहा, "सभी गाड़ी-घोड़ा बंद है, इसलिए हम अपनी सवारी भैंस पर चढ़कर यहां से 2 किलोमीटर दूर मेरा स्कूल है जहां वोट गिराने जा रहे हैं।"

<

>

 लोकगीतों से सराबोर हुआ चुनावी माहौल

केदार यादव का यह काफिला सिर्फ अनोखी सवारी तक ही सीमित नहीं था, बल्कि उनके साथ चल रही महिलाओं ने इस दौरान लोकगीत गाकर पूरे सफर को मनमोहक बना दिया। इससे चुनावी माहौल में एक सांस्कृतिक रंग घुल गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 लालू यादव के 'खास' माने जाते हैं केदार

केदार प्रसाद यादव की पहचान सिर्फ उनके कारनामों से नहीं, बल्कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से उनकी नज़दीकी के कारण भी है। बताया जाता है कि लालू प्रसाद यादव जब भी इस रास्ते से गुज़रते हैं, तो उनका काफिला केदार से मिलने के लिए ज़रूर रोका जाता रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News