1775.02 लाख रुपये की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास
punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 06:19 PM (IST)
चंडीगढ़, 28 सितंबर -(अर्चना सेठी) हरियाणा विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने आज सिरसा के विभिन्न गांवों जोगेवाला, कागदाना, तरकांवाली, नाथूसरी कलां, रंधावा व जमाल आदि गांवों दौरा किया तथा ग्रामीणों से जनसंवाद किया। इस दौरान मंत्री बबली ने 1775.02 लाख रुपये की लागत के आठ उद्घाटन व शिलान्यास भी किए।
पंचायत राज्य मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने श्री बबली के समक्ष पीने और सिंचाई के लिए पानी, श्मशान घाटों में रास्ते, चारदीवारी, सैड, अनाज मंडी में परचेज सेंटर, ई-लाइब्रेरी जैसी समस्याएं रखी जिस पर पंचायत मंत्री ने अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनहित में जो भी मांगे हैं उन्हें पूरा किया जाए। श्री बबली ने कहा कि हरियाणा सरकार की सोच है कि गांवों का विकास शहरों की तर्ज पर हो।
पंचायत मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को तय समय सीमा में विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को जल्द से जल्द लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। देश के विकास का रास्ता गांवों से होकर गुजरता है, इसलिए स्वच्छता, सुविधा व गांवों के विकास पर फोकस किया जा रहा है। सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को तेज करके, एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं देकर बड़ा परिवर्तन किया गया, जिसका लाभ जनता को मिल रहा है। सरकार द्वारा गांवों में ई-लाइब्रेरी बनाई जा रही है। गांव के जो बच्चे पहले कोटा, दिल्ली एवं चंडीगढ जैसे महानगरों प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियां करने के लिए जाते थे, वे आज अच्छी से अच्छी कोचिंग के ज़रिए गांव की लाइब्रेरी में ही बड़ी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। प्रदेश के गांवों में व्यायामशालाएं तैयार की जा रही हैं। इसके अलावा गांवों के मॉडल जोहड़ों का निर्माण करवाया जा रहा है।
देवेंद्र सिंह बबली ने जिला के विभिन्न गांवों में 1775.02 लाख रुपये की लागत के आठ उद्घाटन व शिलान्यास किए। पंचायत मंत्री ने गांव जोगेवाला में 268.45 लाख रुपये की लागत से बनने वाले कम्युनिटी सेंटर, गांव कागदाना में 312.30 लाख रुपये की लागत से बनने वाले कम्युनिटी सेंटर, गांव नाथूसरी कलां में 340.34 लाख रुपये की लागत से बनने वाले कम्युनिटी सैंटर, गांव रंधावा में 192.85 लाख रुपये की लागत से बनने वाले कम्युनिटी सेंटर, गांव जमाल में 161.41 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मॉडल तालाब, गांव जमाल में 351.12 लाख रुपये की लागत से बनने वाले कम्युनिटी सेंटर तथा गांव जमाल में 88.13 लाख रुपये की लागत से बनने वाले आईएलपीबी सड़क का नींव पत्थर रखा। इसके अलावा पंचायत मंत्री ने गांव तरकांवाली में 60.42 लाख रुपये की लागत से बने मॉडल तालाब का उद्घाटन किया।