भारत लाया गया लॉरेंस गैंग का कुख्यात गैंगस्टर लखविंदर कुमार, अमेरिका से डिपोर्ट

punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 06:27 AM (IST)

नई दिल्लीः लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े एक भगोड़े गैंगस्टर को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम शनिवार को अमेरिका से भारत लेकर आई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि लखविंदर कुमार के खिलाफ ‘इंटरपोल रेड नोटिस' जारी किया गया था और दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाए जाने के बाद हरियाणा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 

सीबीआई के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि लखविंदर हरियाणा में जबरन वसूली, धमकी, अवैध हथियार रखने और उनका इस्तेमाल करने तथा हत्या के प्रयास से संबंधित कई आपराधिक मामलों में वांछित था। 

बयान में कहा गया है, ‘‘सीबीआई ने हरियाणा पुलिस के अनुरोध पर 26 अक्टूबर 2024 को इंटरपोल के माध्यम से लखविंदर के खिलाफ ‘रेड नोटिस' जारी करवाया था। उसे अमेरिका से भारत निर्वासित किया गया और वह 25 अक्टूबर 2025 को दिल्ली पहुंचा, जहां हरियाणा पुलिस की एक टीम ने उसे हिरासत में ले लिया।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News