''राजनीतिक उद्देश्यों के लिए होता है कानून का इस्तेमाल'', राहुल गांधी की सजा को लेकर बोले कपिल सिब्बल
punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2023 - 01:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में सजा सुनाए जाने के एक दिन बाद राज्यसभा के सदस्य कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को कहा कि कानूनी प्रक्रियाओं का अकसर राजनीतिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जाता है और इसके परिणाम ‘‘विचित्र'' हैं। सूरत की एक अदालत ने ‘मोदी उपनाम' संबंधी टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें बृहस्पतिवार को दो वर्ष की कारावास की सजा सुनाई।
अदालत ने राहुल गांधी को मानहानि और उसकी सजा से संबंधित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 499 और 500 के तहत दोषी करार देकर सजा सुनाने के बाद उन्हें जमानत भी दे दी। अदालत ने साथ ही उनकी सजा के अमल पर 30 दिन की रोक लगा दी, ताकि कांग्रेस नेता उसके फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती दे सकें। सिब्बल ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘राहुल गांधी को मानहानि मामले में दो साल की सजा सुनाई गई।
कानूनी प्रक्रियाओं का अकसर राजनीतिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह प्रक्रिया और परिणाम विचित्र है।'' संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के पहले और दूसरे कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री रहे सिब्बल ने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थी और वह समाजवादी पार्टी के समर्थन से निर्दलीय के रूप में राज्यसभा के सदस्य चुने गए थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गुजरात: गर्दन दबोची, सिर और पीठ को भी बुरी तरह नोच डाला...3 साल के बच्चे पर एक साथ टूट पड़े 6 कुत्ते

Recommended News

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

AAP के नवनियुक्त पदाधिकारियों शपथ ग्रहण समारोह आज, सुशील गुप्ता समेत पहुंचेंगे 1 हजार से अधिक पदाधिकारी

अमेरिका पर भड़की किम जोंग उन की बहन, बताया ‘‘गैंगस्टर जैसा'''' पाखंडी