फिर टली GSAT-1 सेटेलाइट की लॉन्चिंग, इसरो ने बताई तकनीकी खामी
punjabkesari.in Friday, Mar 26, 2021 - 09:20 PM (IST)

नेशनल डेस्कः इसरो ने अंतरिक्षयान में ''मामूली कमी'' के चलते जिओ इमेजिंग सेटेलाइट जीसैट-1 के लांच कार्यक्रम में तब्दीली की है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने मौसम की परिस्थितियों के अनुसार इस सेटेलाइट को 28 मार्च को लांच करने की योजना बनाई थी। इसरो सूत्रों ने कहा, '' सेटेलाइट के साथ मामूली दिक्कत है। अब हम इसे 18 अप्रैल को लांच करने की योजना बना रहे हैं।''
जीसैट-1 को पिछले साल पांच मार्च को लांच किया जाना था लेकिन कुछ तकनीकी कारणों के चलते इसे छोड़े जाने से एक दिन पहले ही कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था। इससे पहले इसरो सूत्रों ने दावा किया था कि कोविड-19 महामारी के चलते लागू हुए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण ही सेटेलाइट को लांच करने के कार्यक्रम में देरी हुई।