कर्नाटक में CAA समर्थकों पर लाठीचार्ज,BJP अध्यक्ष भी थे रैली में

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2020 - 10:04 PM (IST)

कोलार: कर्नाटक के कोलार में बिना अनुमति के नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में प्रदर्शन का प्रयास कर रहे राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी तथा अन्य दक्षिणपंथी पाटिर्यों के कार्यकर्ताओं पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस अधीक्षक कार्तिक रेड्डी ने कहा कि भाजपा सांसद एस मुनीस्वामी ने सीएए के समर्थन में रैली आहूत की थी और तालुक के सभी नेताओं से इसमें शामिल होने को कोलार में एकत्र होने को कहा गया था। 

एसएनआर अस्पताल चौराहे के पास बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एकत्र हो गए तथा पुलिस की ओर से खड़ी की गई बाधा को पार करने की कोशिश करने लगे। उन्होंने कहा कि उत्तेजित प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी। इसके बाद वहां एकत्र सभी कार्यकर्ता इधर-उधर हो गए। पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कटील भी रैली में भाग लेने यहां आए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News