शहीद जवान मुदस्सिर का आखिरी VIDEO वायरल, देश के लिए गाया था यह गाना...लोग बोले- आप पर गर्व
punjabkesari.in Monday, May 30, 2022 - 01:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के बारामूला के क्रीरी इलाके में 25 मई को नजीभात चौराहे पर हुई मुठभेड़ में जवान मुदस्सिर अहमद शेख शहीद हो गए थे। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों जैश-ए-मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकवादी भी मार गिराए थे। जवान मुदस्सिर अहमद शेख के शहीद होने पर पिता ने कहा था कि मुझे गर्व है कि मेरा बेटा हजारों लोगों की जिंदगी बचा गया। वहीं अब शहीद जवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Few days before he got martyred in Baramulla ,Mudasir played this tune !!!@bhatray pic.twitter.com/SrzfGQXNmK
— shabir Khan (@flash_shabir) May 29, 2022
जवान मुदस्सिर अहमद का यह आखिरी वीडियो लोगों को काफी भावुक कर रहा है। वायरल वीडियो में वे 'हम जिएंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए' गाने पर लीपसिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडिया उनकी शहादत से तीन दिन पहले का है। सोशल मीडिया पर यूजर्स शहीद जवान मुदस्सिर अहमद शेख को सलाम कर रहे हैं और कह रहे हैं कि हमें गर्व ऐसे जवानों पर जो सिर्फ देश और देश की सुरक्षा के बारे में सोचते हैं। बताया जाता है कि मुदस्सिर बहुत बिंदास थे और उनके साथी उनको बिंदास मुदस्सिर कहकर बुलाते थे।