पहलगाम के वीर शुभम को आख़िरी सलाम, अमित शाह ने पिता के कंधे पर रखा हाथ, कहा-  बदला जरूर लेंगे

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 09:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के युवा कारोबारी शुभम की दर्दनाक मौत ने पूरे शहर को शोक में डुबो दिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अनंतनाग मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायलों और शुभम के पिता संजय द्विवेदी से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने संजय द्विवेदी को दिलासा देते हुए कहा कि आतंकियों को उनके किए की सजा हर हाल में मिलेगी।

इस दौरान संजय द्विवेदी गहरे शोक में डूबकर फफक पड़े। गृहमंत्री शाह ने उनके कंधे पर हाथ रखकर कहा, "जिन्होंने अपनों को खोया है सरकार उनके दर्द को कम तो नहीं कर सकती है लेकिन यह आश्वासन जरूर देती है कि इस घटना का पूरा हिसाब लिया जाएगा।"

कानपुर के शुभम के सिर में मारी गई थी गोली

पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों पर कायराना हमला किया था। उन्होंने लोगों से कलमा पढ़ने को कहा और हिंदू होने पर निर्मम हत्या कर दी। इस हमले में कानपुर के शुभम भी आतंकियों की गोली का शिकार हुए। उनके सिर में गोली मारी गई थी। घटना के बाद गृहमंत्री अमित शाह पहलगाम रवाना हो गए थे। बुधवार को शव श्रीनगर लाए गए जहां उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। पीड़ितों में शुभम के पिता संजय भी थे। फोन पर संजय ने परिजनों को बताया कि गृहमंत्री ने पीड़ित परिवारों के एक-एक सदस्य से बात की और दुख की घड़ी में सरकार के साथ होने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि दुख के बादल छंटने से पहले आतंकियों और उनके मददगारों को सजा दी जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: कोख में खुशी, घर में मातम! फंदे पर झूली 9 महीने की गर्भवती, सुसाइड नोट में लिखा- “ माफ करना मुझमें कोई...”

 

कानपुर पहुंचा शुभम का शव

शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने सरकार से उनके बेटे का शव जल्द से जल्द कानपुर पहुंचाने की अपील की थी। सरकार ने उनकी अपील को मानते हुए श्रीनगर से एयरलिफ्ट कर शुभम का शव दिल्ली पहुंचाया। शव के साथ पिता संजय द्विवेदी और बहनोई शुभम दुबे भी थे। यहां से शुभम का शव एयरलिफ्ट कर लखनऊ भेजा गया जहां से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर देर रात करीब 01:56 बजे हाथीपुर गांव लाया गया। शुभम का शव पहुंचते ही पूरे गांव में मातम छा गया।

वहीं इस घटना ने एक बार फिर आतंकवाद के क्रूर चेहरे को उजागर किया है और निर्दोष लोगों की जान लेने वाले इन दरिंदों को कड़ी सजा देने की मांग उठ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News