रमजान के आखिरी जुमे की Namaz काली पट्टी बांधकर पढ़ी जाएगी, जानें क्या है वजह?
punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 01:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क। रमजान के आखिरी जुमा पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने देशभर के मुसलमानों से अपील की है कि वे आज के दिन काली पट्टी बांधकर जुमे की नमाज पढ़ें। इस अपील के पीछे वक्फ बिल का विरोध है जिसके खिलाफ बोर्ड ने आवाज उठाई है। AIMPLB के महासचिव मोहम्मद फजलुर ने एक वीडियो संदेश जारी कर मुसलमानों से काली पट्टी बांधने की अपील की है।
वक्फ बिल के विरोध में आंध्र प्रदेश में प्रदर्शन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ बिल के खिलाफ आंध्र प्रदेश में भी प्रदर्शन की योजना बनाई है। 29 मार्च को विजयवाड़ा में एक बड़ा विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। बोर्ड का कहना है कि वक्फ बिल के विरोध में दिल्ली के जंतर-मंतर और पटना में मुस्लिम समुदाय द्वारा किए गए प्रदर्शन ने बीजेपी के सहयोगी दलों में हलचल मचाई है।
BIG ANNOUNCEMENT
— All India Muslim Personal Law Board (@AIMPLB_Official) March 27, 2025
⭕ वक्फ़ संशोधन बिल के खिलाफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का बड़ा ऐलान!
रमज़ान के इस आख़री जुमा, जुमातुल विदा को मुसलमान यह काम ज़रूर करें...👇🏻
This Ramazan's Jumma Tul Wida Let us Protest against Waqf Amendment Bill by this method 👇🏻#IndiaAgainstWaqfBill… pic.twitter.com/FPFC0XSZbk
वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर आरोप
AIMPLB ने वक्फ संशोधन विधेयक को मुस्लिम धार्मिक और धर्मार्थ संस्थानों को छीनने की एक बड़ी साजिश बताया है। बोर्ड के अनुसार अगर यह विधेयक पारित हो जाता है तो सैकड़ों मस्जिदें, मदरसे, कब्रिस्तान और अन्य धार्मिक संस्थान मुसलमानों से छीन लिए जाएंगे।
मुसलमानों से विरोध की अपील
AIMPLB ने पत्र में कहा कि यह विधेयक सभी मुसलमानों के लिए खतरा है और इसलिए हर मुसलमान की जिम्मेदारी बनती है कि वह इसका पुरजोर विरोध करें। बोर्ड ने देशभर के मुसलमानों से अपील की है कि वे जुमातुल विदा के दिन मस्जिद में जाते समय काली पट्टी बांधकर आएं और शांति और मौन के साथ अपने विरोध का इजहार करें।