दिल्ली में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, बीजेपी ने रोड शो में दिखाया दम

punjabkesari.in Thursday, May 23, 2024 - 11:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में चुनाव प्रचार जोरों से चल रहा है प्रचार के आखिरी दिन भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने चांदनी चौक लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल के समर्थन में रोड शो किया। दूसरी ओर उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी ने रोड शो किया। दिल्ली की सभी सातों सीट पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण में, 25 मई को मतदान होगा।

<

>

चांदनी चौक की लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, 'कार्यकर्ताओं का उत्साह देखा जा सकता है। जिस तरह से दिल्ली में लोग पीएम नरेंद्र मोदी को समर्थन दे रहे हैं और उनके 10 साल के काम से मुझे विश्वास है कि हम चांदनी चौक सीट पर रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे। पीयूष गोयल भी आज मेरा समर्थन करने आ रहे हैं। माहौल बहुत सकारात्मक है।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News