आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा को वित्तीय सहायता देने वाले गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2020 - 11:44 PM (IST)

जम्मू : सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा को वित्तीय सहायता पहुंचाने वाले एक नेटवर्क के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया और जम्मू क्षेत्र में गिरोह को पुनः सक्रिय करने की उनकी साजिश को नाकाम किया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सेना से प्राप्त सूचना के आधार पर नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया। उन्होंने कहा कि आतंकी संगठन द्वारा जम्मू शहर में गिरोह को पुनः सक्रिय करने की सूचना मिली थी।

 

उन्होंने कहा कि गोपनीय सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने मुद्दसिर फारूक भट को पकड़ा और उसके पास से डेढ़ लाख रुपये नकद बरामद किए जो लश्कर ए तैयबा को दिए जाने थे। पूछताछ के दौरान भट ने स्वीकार किया कि उसका संबंध लश्कर ए तैयबा से है। इस दौरान उसने गिरोह के अन्य सदस्यों का नाम भी उजागर किया। अधिकारी ने कहा कि सेना और पुलिस ने आतंकी संगठन के पांच और सदस्यों को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News