Haridwar Landslide: हरिद्वार में टूटी आस्था की राह! मनसा देवी पहाड़ी का गिरा हिस्सा, मलबे में दबी रेल पटरियां, देखें Video

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 12:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन का कहर जारी है। हरिद्वार में एक बड़ी घटना सामने आई है जहां मनसा देवी पहाड़ी का एक हिस्सा अचानक ढह गया। इस भूस्खलन के कारण भारी मात्रा में मिट्टी और चट्टानें काली मंदिर के पास स्थित भीमगोड़ा रेलवे ट्रैक पर आ गईं जिससे देहरादून-हरिद्वार रेल मार्ग पूरी तरह से ठप हो गया।

ट्रैक पर भारी मलबा, रेल यातायात प्रभावित

पहाड़ी का हिस्सा गिरने से ट्रैक पर लगे लोहे के सुरक्षा जाल भी क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना से ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से रुक गई है जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई ट्रेनों को बीच रास्ते में ही अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया है। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।

 

स्थानीय प्रशासन और रेलवे की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने मलबे को हटाने और क्षतिग्रस्त ट्रैक का आकलन करने का काम शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि ट्रैक को पूरी तरह से दुरुस्त करने में कई घंटे या हो सकता है कि एक-दो दिन का समय लग जाए।

यह भी पढ़ें: भांजे के साथ संबंध बनाने को लेकर मामी ने कर डाली घिनौनी हरकत, नशे की दवा मिलाकर पिलाई शराब, जब हो गया बेसुध तो...

लोगों में दहशत का माहौल

यह पहली बार नहीं है जब इस जगह पर भूस्खलन हुआ है। कुछ दिन पहले भी इसी पहाड़ी का एक हिस्सा खिसककर नीचे गिरा था जिससे स्थानीय लोगों में पहले से ही दहशत का माहौल बना हुआ था। विशेषज्ञों का मानना है कि मानसून के दौरान लगातार पानी के रिसाव से मिट्टी कमजोर हो जाती है जिससे भूस्खलन की घटनाएं बढ़ जाती हैं।

वहीं प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही ध्यान देने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News