नई मुसीबत में घिरे लालू, 8 साल बिना जांच के करते रहे हवाई सफर!

punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2017 - 02:25 PM (IST)

पटनाः चौतरफा मुश्किलों से घिरे हाेने के बावजूद लालू परिवार की मुसीबतें खत्म हाेने का नाम नहीं ले रही। अब नया मामला बिना सुरक्षा जांच के 8 साल तक पटना एयरपोर्ट से यात्रा करने का है। बताया जा रहा है कि लालू और राबड़ी बिना प्री-बोर्डिंग सुरक्षा जांच के ही गत कई सालाें से सफर कर रहे थे, जबकि केवल 30 वीवीआईपी कैटेगरी ऐसी होती हैं जिन्हें सुरक्षा जांच से छूट मिलती है। लालू और राबड़ी दाेनाें ही इस कैटेगरी में नहीं आते थे।

BCAS चीफ राजेश कुमार चंद्रा को शिकायत मिली थी कि लालू बिना जांच के पटना एयरपोर्ट से यात्रा करते हैं और इस दाैरान उनके पास बैग भी होता है, जिसकी चेकिंग नहीं होती। चंद्रा ने इस शिकायत को CISF को भेज दिया है जोकि एयरपोर्ट पर सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है। उन्हाेंने कहा, हो सकता है कि लालू व उनकी पत्नी काे कार की सुविधा मिली हो, लेकिन उन्हें PESC सुविधा नहीं दी गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News