बेनामी संपत्ति मामलाः मीसा भारती को मिली मोहलत, अब 12 जून को हाेगी पेशी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2017 - 03:08 PM (IST)

पटना: करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति के मामले में आयकर विभाग ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी और राज्‍यसभा सदस्‍य मीसा भारती को अब 12 जून को पेश होने का नोटिस दिया है। दरअसल मीसा ने पेशी के लिए वक्‍त मांगा था। इस कारण आयकर विभाग ने उन्हें नया नोटिस दिया है। हालांकि आयकर विभाग ने हाजिर नहीं होने पर मिसा पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इससे पहले 6 जून को पेश होने के लिए आयकर विभाग ने 16 मई को मीसा भारती को समन भेजा था। इस मामले में उनके पति शैलेश कुमार को भी समन भेजा गया है, जिनसे 7 जून को पूछताछ होने की संभावना है।
PunjabKesari
'राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार कर चुका है ED'
इससे पहले मई में मीसा भारती के सीए राजेश अग्रवाल को धन मुहैया कराने के अाराेप में ईडी ने गिरफ्तार किया था। इसमें कई बड़े लोगों को कमीशन लेकर शैल कंपनियों के जरिए एंट्री दिलाई गई थी। जगत प्रोजेक्टस को भी 62 करोड़ से ज्यादा की एंट्री दिलाने का आरोप है। इस मामले में एसके जैन और वीके जैन की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है और दोनों अभी जेल में हैं। खबराें के मुताबिक, इससे पहले 1000 करोड़ की बेनामी लैंड डील मामले में लालू के दिल्‍ली, गुड़गांव समेत 22 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। यह छापेमारी ऐसे वक्‍त हुई है जब बिहार बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी ने लालू और उनके परिवार पर जमीन घोटाले के आरोप लगाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News