आय से अधिक संपत्ति मामलाः अाज ED के समक्ष पेश होंगे लालू के दामाद

punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2017 - 03:21 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। आयकर विभाग लालू के दामाद शैलेष की कंपनियों को मिलने वाले पैसे पर आज पूछताछ करेगा। इसको लेकर पूर्व में ईडी ने शैलेष को समन भेजा था। इससे पहले मंगलवार को बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग ने राज्यसभा सांसद मीसा भारती पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया था। दरअसल मंगलवार को मीसा को ईडी के समक्ष पेश होना था, लेकिन वो पेश नहीं हो सकी थीं।

'अब 12 जून को हाेगी पेशी'
मीसा भारती की तरफ से उनके वकील आयकर विभाग पहुंचे थे। आयकर ने मीसा को पेशी के लिए अब नया नोटिस दिया है, जिसके तहत उन्हें 12 जून को आयकर के समक्ष पेश होना है। बता दें कि दिल्ली में मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में ईडी द्वारा मीसा के सीए राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। राजद सांसद मीसा से जुड़ी कंपनी मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड में अग्रवाल द्वारा किए गए लेन-देन की भी जांच के दायरे में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News