फारूख अब्दुल्ला के बयान पर भडक़े लाल सिंह, कहा पाकिस्तान चले जाएं ऐसे लोग

punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2017 - 03:36 PM (IST)

साम्बा : उड़ी मे एक जन सभा के दौरान डॉ फारुख अब्दुल्ला द्वारा दिए गए बयान पर वन मंत्री चौधरी लाल सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की बयानबाजी करने वालों के लिए अच्छा है कि वे पाकिस्तान जाकर बस जाएं। फारूख ने कहा था कि पीओके भारत का हिस्सा नहीं है और इसे भारत सरकार से स्वीकारा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 70 साल से भारत गुलाम कश्मीर को भारत का हिस्सा कह रहा है लेकिन उन्हें पता नहीं है कि पाकिस्तान भी बेहतर शक्ति है।


फारूख  के इस बयान पर राज्य के वन मंत्री चौधरी लाल सिंह ने कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि सबसे पहले तो लोगो के ऐसी पार्टी का बहिष्कार करना चाहिए जो माहौल को खराब कर रही हैं । उनहोंने कहा कि यह लोग कश्मीर की बात छोड़े और खुद ही पाकिस्तान चले ।  मंत्री चौधरी लाल सिंह ने कहा है कि अब्दुल्ला को इस बात की समझ नहीं है और वे पाकिस्तान के लिएबहुत ही रहमदिल बन रहे हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि कश्मीर उनकी अपनी विरासत नहीं है जो वह पाकिस्तान को दे दें। वही लाल सिंह ने कहा है कि उधर जो पीओके में लोग रहते हैं वह हमारे भाई बहन हैं जिन पर पाकिस्तान जुल्म कर रहा है। वे पाकिस्तान से तंग हैं। लाल सिंह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने कहा है कि हम अपनी एक-एक इंच जमीन वापस लेंगे ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News