लखीमपुर हिंसा का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, वकीलों ने सीजेआई को चिट्ठी लिख की सीबीआई जांच की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Oct 05, 2021 - 06:29 PM (IST)

नेशनल डेस्कः लखीमपुर खीरी हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को लेकर चीफ जस्टिस एनवी रमन को चिट्ठी लिखी है। वकील शिवकुमार और सीएस पांडा ने सीजेआई को लिखे पत्र में कहा है कि इसमें इन दोनों वकीलों ने इस घटना की न्यायिक जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई से कराने की अपील की है। पत्र में लिखा है कि मीडिया रिपोर्ट्स में भी कहा गया है कि अपनी मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन शांतिपूर्ण था लेकिन प्रदर्शन पर ऐसी कार्रवाई करना मानवाधिकारों का भी हनन है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर भी आघात है।

लेटर में अपील की गई है कि पूरी घटना की FIR  दर्ज हो और आरोपी मंत्री पुत्र को भी सजा मिले। साथ ही इस मामले में दोषी अधिकारियों और घटना में शामिल मंत्री और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। याचिका में कहा गया है कम कोर्ट समयबद्ध जांच का आदेश दे, सीबीआई जैसी एजेंसी को भी जांच में शामिल किया जाए और मामले की अपनी निगरानी में उच्च स्तरीय जांच कराए। इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्रालय को FIR दर्ज करने के आदेश जारी किए जाएं। साथ ही इस बर्बर घटना में शामिल मंत्री पर कार्यवाही हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News