आधी रात का धोखा: हवलदार पलानी का सैन्य सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार, नम हुई सभी आखें

punjabkesari.in Thursday, Jun 18, 2020 - 12:00 PM (IST)

रामनाथपुरम: पूर्वी लद्दाख में चीन की सेना के साथ हुए धोखेबाज हमले में शहीद हुए हवलदार के. पलानी का उनके पैतृक गांव में बृहस्पतिवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पलानी की पार्थिव देह को कडाक्कालुर गांव में दफनाने से पहले उन्हें बंदूक से सलामी दी गई। देश के लिए जान कुर्बान करने वाले शहीद सैनिक को उनके परिवार सहित सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। सशस्त्र बलों के अधिकारियों, जिलाधिकारी, पुलिसकर्मियों और जन प्रतिनिधियों ने पलानी की पार्थिव देह वाले ताबूत पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

अधिकारियों ने ताबूत से लिपटा तिरंगा उनके परिवार के सदस्यों को सौंपा, जिसके बाद ताबूत को दफनाया गया। जिलाधिकारी के. वीरा राघव राव ने पलानी को श्रद्धांजलि दी और 20 लाख रुपये का चेक परिवार को सौंपा। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने पलानी के परिवार को यह रकम दिए जाने की घोषणा की थी। गौरतलब है कि सोमवार रात पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News