गैंगरेप कर एक-दूसरे को सौंपते रहे युवती, सपा के दो नेताओं का नाम आया सामने, छांगुर बाबा से जुड़ रहे तार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 04:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क। कुशीनगर में एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक हिंदू महिला ने गैंगरेप और जबरन धर्मांतरण का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के दो नेताओं और एक अन्य व्यक्ति का नाम सामने आया है जिनका संबंध कुख्यात 'छांगुर बाबा' गैंग से बताया जा रहा है।

सपा नेताओं पर लगे गंभीर आरोप

पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में सपा नेताओं रफी खान उर्फ बबलू खान और नौशाद खान का नाम लिया है। रफी खान सपा लोहिया वाहिनी का प्रदेश सचिव है जबकि नौशाद खान सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है। महिला ने इन दोनों के साथ-साथ आलमगीर अंसारी पर भी गैंगरेप का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें: पति ने दोस्त के साथ की पत्नी की अदला-बदली, कहा- 'अगर पास रहना है तो मेरे दोस्त के साथ... वरना!

पीड़िता के अनुसार इन आरोपियों ने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर बहला-फुसलाकर उसका धर्मांतरण करा दिया। धर्मांतरण के बाद उसका नाम बदलकर जोया खान रख दिया गया। पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी उसे एक-दूसरे को सौंपते रहे।

यह भी पढ़ें: 18 वर्षीय Russian Girls का Video Viral, मशहूर होने की चाहत में चर्च के सामने कर डाली अश्लील हरकत, अब भारी कीमत...

'छांगुर बाबा' गैंग से संबंध और पुराना आपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस के अनुसार इन नेताओं का नाम पहले भी आपराधिक गतिविधियों में आ चुका है। ये दोनों पहले भी जाली नोट कांड में जेल जा चुके हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि ये दोनों सपा नेता 'छांगुर बाबा' गैंग से भी जुड़े हुए हैं जो हिंदू महिलाओं को निशाना बनाता है।

इस मामले में तमकुहीराज थाने के तत्कालीन दीवान इम्तियाज खान पर भी पीड़िता को थाने से भगाने का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर पडरौना कोतवाली में सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News