AAP का स्थापना दिवस: कुमार विश्वास ने दिया अपने ‘मन का संदेश’

punjabkesari.in Sunday, Nov 26, 2017 - 03:03 PM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) की स्थापना के आज पांच साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में सबकी निगाहें असंतुष्ट नेता कुमार विश्वास पर टिकी हैं। दिल्ली स्थित ऐतिहासिक रामलीला मैदान में सम्मेलन शुरू होने से ठीक पहले विश्वास ने आज अपने ‘मन का संदेश’ ट्वीट के माध्यम से कह कर पार्टी नेतृत्व को इस बात का अहसास करा दिया है कि वह इस सार्वजनिक मंच से अपने मन की पीड़ा देश भर से जुट रहे पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं तक जरूर पहुंचायेंगे। 

गौरतलब है कि ‘आप’ की राजनीतिक मामलों की समिति ने राष्ट्रीय सम्मेलन को सम्बोधित करने वाले नेताओं की सूची में विश्वास का नाम भी शामिल किया हुआ है।  विश्वास ने ट्वीट कर पार्टी के पांचवें स्थापना दिवस की बधाई देते हुये बीते पांच वर्षों में अपने खट्टे-मीठे अनुभवों का भी अहसास कराया। उन्होंने लिखा कि सत्य, आशा, उत्साह, संघर्ष, उहापोह, जय-पराजय, विचलन, घात-प्रतिघात, बेचैनी, पुनस्र्थापन, विजय, अपेक्षाओं, उपेक्षाओं, संभावनाओं से भरे पांच वर्षों के अछ्वुत, अनुभवजन्य ईश्वरीय क्षणों में उन सब का आभार जो जुड़े-मुड़े रहे। सत्य अवश्य विजयी होगा। 

विश्वास के ट्वीट के बाद ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी जवाबी ट्वीट कर कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए लिखा कि आम आदमी पार्टी के 5 साल एक अछ्वुत यात्रा। कितनी अड़चने, कितनी मुसीबतें आयीं। ईश्वर के आशीर्वाद से और लोगों के प्रेम और सहयोग से आगे बढ़ते गए। निस्वार्थ भाव से और ईमानदारी से ऐसे ही हम सब काम करते रहें- ऐसी प्रभु से प्रार्थना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News