राम रहीम का बचाव करने वालों पर भड़के विश्वास, कहा- शर्म करो
punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2017 - 02:41 PM (IST)
नई दिल्ली: भाजपा सांसद साक्षी महाराज व सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा बलात्कार के दोषी गुरमीत राम रहीम का समर्थन करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आप नेता कुमार विश्वास ने एक के बाद एक ट्वीट कर भाजपा नेताओं पर जमकर भड़ास निकाली। अपने पहले ट्वीट मेंं विश्वास ने लिखा कि तुमको शर्म नहीं आती ? एक अन्य ट्वीट में उन्होने लिखा कि देश हो, नेता हो, दल हो या धर्म, अंधभक्त ले ही डूबते हैं। विश्वास के इस ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
एक तुम पवित्र,एक वो पवित्र 👎 https://t.co/BRvBLU4oBG
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 25, 2017
एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि साक्षी महाराज का नंबर जल्द ही आने वाला है, तभी मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। शुक्रवार को बलात्कार के मामले पर सीबीआई कोर्ट द्वारा राम रहीम को दोषी करार दे दिया गया। इसके बाद पंचकुला समेत पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर हिंसा हुई। सबसे ज्यादा हिंसा पंचकुला में हुई क्योंकि राम रहीम को वहीं सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया था।
देश हो,नेता हो,दल हो या धर्म,अंधभक्त ले ही डूबते हैं 👎 #RamRahimSingh
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 25, 2017
इस हिंसा में 30 लोगों की मौत और 250 से ज्यादा घायल हो गए। मीडिया और लोगों ने जब सत्ताधारी बीजेपी को इस हिंसा का कसूरवार ठहराया तो साक्षी महाराज ने राम रहीम का ही बचाव कर दिया।
