कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर 26 अगस्त को हुआ 16 कान्हा और 13 राधा का जन्म
punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2024 - 07:24 AM (IST)
नेशनल डेस्क: कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर 26 अगस्त को एक मेटरनिटी अस्पताल में एक अनोखा संयोग देखने को मिला। रात 12 बजे से लेकर सोमवार देर रात तक कुल 29 बच्चों का जन्म हुआ, जिनमें 16 बेटे और 13 बेटियां शामिल थीं। प्रसव के बाद पूरे अस्पताल में खुशी की लहर दौड़ गई, और परिजनों ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इज़हार किया।
अधिकांश हिंदू परिवारों ने अपने नवजात बेटों का नाम भगवान कृष्ण के नाम पर "कान्हा" रखा, जबकि नवजात बेटियों को राधा रखा गया।
परिवारों की प्रतिक्रियाएं:
पिंकी, निवासी कोछोंड़: "रात बारह बजे के बाद बेटा पैदा हुआ है। परिवार में बेहद खुशी है, और अभी सभी उसे कान्हा ही पुकार रहे हैं।"
किरन, निवासी पला रोड: "दिन में बच्चे का जन्म हुआ है। इस खास दिन पर बच्चे के जन्म से परिवार में खुशी का माहौल है। कोई उसे कान्हा तो कोई कन्हैया पुकार रहा है।"
सपना, निवासी खैर रोड: "बेटे के जन्म की खुशी ने पूरे घर में उल्लास भर दिया है। हर कोई उसे कान्हा या कन्हैया कहकर पुकार रहा है।"
डॉली, निवासी बरौला: "यह मेरे जीवन का सबसे खुशी का दिन है। इस दिन पर बेटे का जन्म हमेशा याद रहेगा। परिवार के लोग अपनी खुशी के अनुसार बच्चे का नाम ले रहे हैं।"
इस अनोखी घटना ने जन्माष्टमी के उल्लास को और भी बढ़ा दिया है, जहां हर कोई अपने बच्चों को भगवान कृष्ण और राधा के नामों से पुकार रहा है।