कोटा : कोचिंग संस्थान पर छापा,100 करोड़ की ब्लैक मनी बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2017 - 09:25 PM (IST)

कोटा : आयकर अधिकारियों ने यहां स्थित एक कोचिंग संस्थान के 40 केन्द्रों पर छापे मारने के बाद 100 करोड़ रपये की अघोषित राशि का पता लगाया है। कर चोरी की एक शिकायत के बाद विभाग ने दो फरवरी को छापे की कार्यवार्ई शुरू की थी। आयकर विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि छापेमारी की कार्यवाई कल रात को संपन्न हुई जिसमें 65 लाख रपये मूल्य के आभूषण और 10 लाख रपये नकद सहित 85 करोड़ रपये अघोषित राशि का उस संस्थान के खातों में पता चली,जबकि उसके विभिन्न सहयोगियों के पास से 15 करोड़ रपये बरामद किए गए।

उन्होंने कहा कि निवेश से जुड़े दस्तावेजों को विभाग द्वारा आकलन के लिए जब्त कर लिया गया है। आयकर विभाग के करीब 40 कर्मचारी उस संस्थान के 22 प्रतिष्ठानों में आय और निवेश के दस्तावेजों की जांच करते रहे हैं।  आयकर अधिकारियों ने सहयोगियों के परिसरों और निदेशकों के रिश्तेदारों के यहां भी तलाशी अभियान चलाया और दस्तावेजों को जब्त किया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News