भारी बारिश में ट्रैफिक पुलिसकर्मी का छाता बना बेसहारा कुत्तों का सहारा, फोटो ने जीता लोगों का दिल

punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 01:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बारिश के मौसम में हर कोई इससे बचने की कोशिश करता है कि कहीं भीग न जाएं। अचानक बारिश तेज होने पर लोग किसी शेड का सहारा ढूंढते हैं। इंसान ही नहीं जानवर भी बारिश से बचने के लिए कोई न कोई सहारा ढूंढते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है जहां भारी बारिश के बीच दो कुत्ते इससे बचने के लिए एक ट्रैफिक पुलिस के छाते का सहारा लेते हुए दिख रहे हैं। यह तस्वीर कोलकाता की है और इसे वहां की पुलिस द्वारा सेशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

PunjabKesari

फोटो में नजर आ रहा है कि भारी बारिश के बीच ट्रैफिक पुलिस ड्यूटी में तैनात है और उन्होंने हाथ में छाता पकड़ा हुआ है। ट्रैफिक पुलिस के छाते के नीचे दो कुत्ते भी बारिश से बचने के लिए बैठे हुए। साथ ही वह आने-जाने वाहनों पर नजर भी रख रहे हैं। कोलकाता पुलिस ने पुलिसकर्मी की पहचान ईस्ट ट्रैफिक गार्ड के कांस्टेबल तरुण कुमार मंडल के रूप में करते हुए ट्वीट किया, "आज का पल!" पुलसकर्मी की काफी तारीफ हो रही है। कई यूजर्स ने लिखा कि पुलिसकर्मियों की सबसे हार्ड ड्यूटी होती है। त्योहार हो या खराब मौसम की स्थिति, पुलिसकर्मी हमेशा काम पर डटे रहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News