Kolkata law student Case: सामने आई हैवानियत की खौफनाक वीडियो, 7 घंटे की CCTV फुटेज से हुए बड़े खुलासे
punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 04:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोलकाता में बीते दिनों हुए रेप केस ने सारे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस गैंगरेप का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है वह वाकई दिल दहला देने वाला है।
CCTV फुटेज ने खोली दरिंदगी की पोल-
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता पुलिस ने बताया कि उन्हें एक सीसीटीवी फुटेज मिला है। इस फुटेज में कथित तौर पर 24 साल की लॉ स्टूडेंट को दो आरोपी कॉलेज के गेट से घसीटकर साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज के परिसर के अंदर ले जाते दिख रहे हैं। कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार को इस गैंगरेप के सिलसिले में तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें से दो आरोपी कॉलेज के वर्तमान छात्र हैं, जबकि तीसरा आरोपी मनोजीत मिश्रा कॉलेज का पूर्व छात्र है। बाद में कॉलेज के गार्ड को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना वाले दिन क्या हुआ था?
यह दिल दहला देने वाली घटना 25 जून को कोलकाता के कस्बा इलाके में स्थित साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में हुई थी। पुलिस के अनुसार पीड़िता जो इसी कॉलेज की छात्रा है। उसे दो सीनियर स्टूडेंट्स और एक पूर्व छात्र ने कथित तौर पर कॉलेज के गार्ड रूम में ले जाकर गैंगरेप किया। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा ने ही दो अन्य आरोपियों को उसे जबरदस्ती गार्ड रूम में ले जाने का आदेश दिया था। सामने आए सीसीटीवी फुटेज ने पीड़िता के बयान की पुष्टि की है, जिसमें तीनों आरोपियों, सिक्योरिटी गार्ड और पीड़िता की पूरी गतिविधि साफ दिख रही है।
शादी का प्रस्ताव ठुकराना बनी वजह?
पुलिस का मानना है कि इस जघन्य गैंगरेप की मुख्य वजह पीड़िता द्वारा मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा के शादी के प्रस्ताव को ठुकराना हो सकता है। पीड़िता ने कथित तौर पर आरोपियों से कहा था कि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ खुश है और उसे धोखा नहीं देगी। पुलिस अब इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह हमला पहले से योजनाबद्ध था।
कौन-कौन हुए गिरफ्तार?
अब तक इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा, प्रोमित मुखर्जी, जैद अहमद और कॉलेज का गार्ड शामिल हैं। मनोजीत मिश्रा पर रेप का आरोप है, जबकि प्रोमित मुखर्जी और जैद अहमद पर पीड़िता को ब्लैकमेल करने के लिए घटना का वीडियो बनाने का आरोप है। सूत्रों के मुताबिक मनोजीत मिश्रा का संबंध TMC की यूथ विंग से बताया जा रहा है।
मेडिकल रिपोर्ट ने खोली सच्चाई और SIT कर रही जांच
शनिवार को पीड़िता को क्राइम सीन रिकंस्ट्रक्शन के लिए कॉलेज ले जाया गया। इस केस की जांच के लिए पांच सदस्यीय SIT का गठन किया गया है, जो मामले की गहनता से जांच कर रही है। पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट में गैंगरेप की पुष्टि हुई है, जिसमें जबरदस्ती के निशान, काटने के निशान और नाखूनों के खरोंच के सबूत मिले हैं, जो दरिंदगी की कहानी बयां करते हैं।